दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेशनल पेरेंट्स डे : इन खास तरीकों से बयां करें माता-पिता के लिए अपना प्यार - माता-पिता के लिए अपना प्यार

आज नेशनल पेरेंट्स डे है. वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी. विश्‍वभर में माता-पिता के प्रति सम्‍मान प्रकट करने के लिए हर वर्ष नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है.

नेशनल पेरेंट्स डे
नेशनल पेरेंट्स डे

By

Published : Jul 25, 2021, 8:54 AM IST

हैदराबाद :आज नेशनल पेरेंट्स डे है. वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी. विश्‍वभर में माता-पिता के प्रति सम्‍मान प्रकट करने के लिए हर वर्ष नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है. हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य माता-पिता के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करना है. इस दिन लोग अपने माता -पिता को गिफ्ट देते हैं.

माता-पिता पृथ्वी पर भगवान का उपहार हैं. जीवन में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. वे प्रकृति की अनमोल देन हैं. वे बच्चों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वहीं जिम्मेदार पालन-पोषण को बढ़ावा देने और सकारात्मक माता-पिता के रोल मॉडल को पहचानने के लिए राष्ट्रीय अभिभावक दिवस मनाया जाता है. निस्संदेह यह दिन माता-पिता और उनके बच्चों के बीच प्यार और देखभाल के विशेष बंधन का भी पालन करता है. माता-पिता बच्चों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हमारे जन्म से माता-पिता रोल मॉडल के रूप में रक्षा करते हैं. शिक्षा देते हैं, सेवा करते हैं. हमें माता-पिता स्वतंत्र सोच वाले व्यक्ति बनाते हैं.

पेरेंट्स डे का इतिहास

दुनिया के सभी देशों में पेरेंट्स डे मनाया जाता है हालांकि, इसे अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है. जहां भारत और अमेरिका में जुलाई महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है. वहीं, वियतनाम में 7 जुलाई को मनाया जाता है. फिलीपींस में दिसंबर महीने के पहले सोमवार को मनाया जाता है. जबकि कई देशों में इसे जून महीने में मनाया जाता है. जैसा कि आप सब जानते हैं कि इसे पहली बार आधिकारिक रूप से अमेरिका में मनाया गया था. जब तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने सन 1994 में माता-पिता को सम्मान देने वाले एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे राष्ट्रीय दिवस घोषित कर दिया था.

पेरेंट्स डे का महत्व

माता-पिता को ईश्वर का दर्जा दिया गया है. मां ममता की सागर है तो पिता खुशियों का भंडार हैं जो अपने बच्चे की निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं. माता-पिता के अथक परिश्रम से बच्चे का लालन-पालन होता है, शायद इसलिए उन्हें ईश्वर कहा गया है. इस दिन का विशेष महत्व है. पेरेंट्स डे के दिन पूरी दुनिया में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल लोग अपने घर पर ही माता-पिता को को गिफ्ट देकर, उनके साथ समय बिताकर उनका आभार प्रकट कर रहे हैं.

खास तरीके

  • अगर आप घर से दूर रहते हैं या अक्सर काम की वजह से पेरेंट्स के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं. तो ऐसे में सबसे पहले पेरेंट्स डे के दिन ऑफिस से छुट्टी लें और माता-पिता के साथ समय स्पेंड करें
  • पेरेंट्स डे मनाने के लिए आप अपने पेरेंटस के लिए कार्ड या कोई प्यारा सा गिफ्ट लें.
  • इसके बाद पेरेंटस डे के दिन अपने माता पिता को मॉर्निग विश करें और इसके साथ उन्हें हग करके गिफ्ट दें और पेरेंट्स डे विश करें.
  • आप अपने पेरेंटस का फेवरेट ब्रेकफास्ट अपने हाथों से बनाकर खिलाएं.
  • आप इस दिन अपने पेरेंट्स के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान कर सकते हैं या उन्हें लंच पर बाहर ले जाएं.
  • पेरेंटस डे पर अपने मम्मी पापा को डेट पर भेज सकते हैं.
  • उनके साथ मिलकर कोई फेवरेट गेम खेलें और क्वॉलिटी टाइम बिताएं.
  • आप पेरेंटस डे पर अपने मम्मी पापा को अपनी बुरी आदतों को बदलने का प्रॉमिस करें. इससे घर का माहौल खुशनुमा बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details