लखनऊ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लखनऊ प्रवास का आज अंतिम दिन है. वह आज लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी. वहीं, सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर देश के रक्षामंत्री स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आदि ने उनका स्वागत किया था. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की.
सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक चिकित्सा संस्थान के कार्यक्रम में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बनारस की सुबह और अवध की शाम बहुत मशहूर है. वह दोनों जगह पहुंची. बता दें कि लखनऊ पहुंचने से पूर्व राष्ट्रपति बनारस में काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने 16 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिए थे. इसके बाद वह लखनऊ पहुंची थीं. जहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह राजभवन पहुंचीं थीं.