दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लखनऊ प्रवास का आज अंतिम दिन, सीएम योगी ने की शिष्टाचार भेंट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लखनऊ प्रवास का आज अंतिम दिन है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 8:04 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 10:54 AM IST

लखनऊ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लखनऊ प्रवास का आज अंतिम दिन है. वह आज लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी. वहीं, सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर देश के रक्षामंत्री स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आदि ने उनका स्वागत किया था. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की शिष्टाचार भेंट.

सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक चिकित्सा संस्थान के कार्यक्रम में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बनारस की सुबह और अवध की शाम बहुत मशहूर है. वह दोनों जगह पहुंची. बता दें कि लखनऊ पहुंचने से पूर्व राष्ट्रपति बनारस में काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने 16 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिए थे. इसके बाद वह लखनऊ पहुंची थीं. जहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह राजभवन पहुंचीं थीं.

वहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया था. आज वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. आज भी लखनऊ में कई रूटों पर डायवर्जन रहेगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए लखनऊ में कड़ी चौकसी है. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लखनऊ दौरा : बोलीं, बनारस की सुबह और अवध की शाम बहुत मशहूर है

ये भी पढ़ेंः काशी विद्यापीठ दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेधावियों को दिए गोल्ड मेडल, बोलीं- बाबा विश्वनाथ की नगरी में आना सौभाग्य की बात

Last Updated : Dec 12, 2023, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details