नईदिल्ली/भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं के पहनावे को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आज कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई होना है. इसके अलावा याचिकाकर्ता अंजलि पटेल ने विजयवर्गीय के समर्थन में उतरीं मंत्री उषा ठाकुर पर भी एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. इससे पहले 13 अप्रैल को इस मामले को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मेंशन किया था, जिस पर न्यायालय ने 21 अप्रैल को सुनवाई का आदेश दिया था.
समर्थन देने वाली मंत्री पर भी हो एफआईआर:कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान पर अंजलि पटेल ने विजयवर्गीय पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसके बाद 13 अप्रैल को आदेश दिया गया कि मामले की सुनवाई 21 अप्रैल को होगी. इसी के साथ याचिकाकर्ता अंजलि पटेल ने विजयवर्गीय के विवादित बयान को समर्थन देने वाली मंत्री के खिलाफ भी धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.