दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आय से अधिक संपत्ति के मामलों में 9 अधिकारियों पर एसीबी का छापा; सोना, नकदी जब्त - मुनिगोपाल राजू

एसीबी की टीम ने मंगलवार को कर्नाटक के 11 जिलों में 28 स्थानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामलों में नौ अधिकारियों के आवासों और कार्यालयों पर छापा मारा.

acb
acb

By

Published : Mar 9, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 12:41 PM IST

बेंगलुरु : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को कर्नाटक के 11 जिलों में 28 स्थानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामलों में नौ अधिकारियों के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की.

एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी

एसीबी द्वारा की गई छापेमारी में पहला नाम परियोजना निदेशक, कृष्ण गौड़ा का है, जिनके कोलार तालुक स्थित उनके और उनके भाई के घर में, चिक्काबल्लापुर स्थित उनके घर और कार्यालय में छापेमारी हुई है.

दूसरा नाम उप मुख्य व्याख्यान निरीक्षक हनमंथा शिवप्पा का है. शिवप्पा के बेलगावी में चनम्मानगर स्थित फ्लैट पर, बेलगावी स्थित उनके दफ्तर पर, उनके मूल ग्राम गोलमभावी समेत उनकी कई अन्य संपत्तियों पर एसीबी ने छापेमारी की है.

तीसरा नाम सुब्रमण्या के. वद्दर का है, जो की मैसूर में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग निदेशालय के संयुक्त निदेशक हैं. एसीबी ने वद्दर के उदुपी स्थित निवास पर, करवार स्थित उनकी मां के घर पर, मैसूर में स्थित उनके किराए के मकान पर और उनके कार्यालय पर छापेमारी की है.

पढ़ें : निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास व कार्यालय परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी

चौथा नाम सीईएसकॉम के अधीक्षण अभियंता मुनिगोपाल राजू का है. जिनके गोकूलूम और कनकपुरा स्थित निवास पर एसीबी ने छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार राजू के घर पर एसीबी की छापेमारी के दौरान नकदी, आभूषण, महंगी घड़ियां और सोने के बर्तन बरामद किए गए हैं.

पांचवा नाम मैसूर स्थित आरटीओ कार्यालय के एफडीए का है, छंठा नाम जेसकॉम के खाता अधिकारी राजू पत्तर का है. सातवां नाम विक्टर साइमन का है, साइमन बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन टास्क फोर्स के पुलिस अधिकारी हैं.

आठवां नाम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग निदेशालय के जूनियर इंजिनियर के. सुब्रामण्यम का है, और नवां नाम के.एम. प्रथम का है, जो की फैक्ट्री और बॉयलर विभाग के उप निदेशक हैं.

पढ़ें : छात्र वीजा पर आया नाइजीरियन निकला ड्रग पेडलर

सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने बताया की, 'एंटी करप्शन ब्यूरो के 52 अधिकारियों और 172 स्टाफ की एक टीम ने इन सभी अधिकारियों के खिलाफ अवैध संपत्ति मामले में छापेमारी की है.

Last Updated : Mar 9, 2021, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details