बेंगलुरु : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को कर्नाटक के 11 जिलों में 28 स्थानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामलों में नौ अधिकारियों के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की.
एसीबी द्वारा की गई छापेमारी में पहला नाम परियोजना निदेशक, कृष्ण गौड़ा का है, जिनके कोलार तालुक स्थित उनके और उनके भाई के घर में, चिक्काबल्लापुर स्थित उनके घर और कार्यालय में छापेमारी हुई है.
दूसरा नाम उप मुख्य व्याख्यान निरीक्षक हनमंथा शिवप्पा का है. शिवप्पा के बेलगावी में चनम्मानगर स्थित फ्लैट पर, बेलगावी स्थित उनके दफ्तर पर, उनके मूल ग्राम गोलमभावी समेत उनकी कई अन्य संपत्तियों पर एसीबी ने छापेमारी की है.
तीसरा नाम सुब्रमण्या के. वद्दर का है, जो की मैसूर में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग निदेशालय के संयुक्त निदेशक हैं. एसीबी ने वद्दर के उदुपी स्थित निवास पर, करवार स्थित उनकी मां के घर पर, मैसूर में स्थित उनके किराए के मकान पर और उनके कार्यालय पर छापेमारी की है.
पढ़ें : निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास व कार्यालय परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी