दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन - तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पर्यटन विभाग और जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने वर्चुअल मोड में संबोधित किया.

जम्मू कश्मीर में पर्यटन
जम्मू कश्मीर में पर्यटन

By

Published : Apr 13, 2021, 12:31 AM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पर्यटन विभाग और जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय पर्यटन और स्थानीय पर्यटन से जुड़े लोगों ने भाग लिया.

तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान केएसके आईसीसी, श्रीनगर द्वारा विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही पर्यटन पेशेवरों के साथ परामर्श भी किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसके आईसीसी में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार बसीर खान ने किया.

समारोह के दौरान पर्यटन से जुड़े अधिकारियों और लोगों ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए.

जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

इस दौरान जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के सचिव सरमद हफीज ने प्रतिभागियों को कश्मीर और जम्मू के स्थलों की जानकारी दी.

इस अवसर पर ललित सूरी होस्पिटली ग्रुप की सीएमडी डॉ ज्योत्सना सूरी ने कहा कि अधिकांश कश्मीर में पर्यटकों के आकर्षण के लिए पहले से ही कई स्थान हैं. सरकार को इन स्थानों पर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को और बढ़ाने की जरूरत है.

पढ़ें - हरकी पैड़ी के ठीक ऊपर दिखा अद्भुत नजारा, सूर्य के चारों ओर बनी इंद्रधनुष कुंभ कलश आकृति

सलाहकार बसीर खान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के परामर्श के आदान प्रदान से प्रशासन इन स्थलों पर पर्यटकों के लिए अधिक गंतव्य और सुविधाओं को जोड़ देगा.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने बैठक को वर्चुअल मोड में संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details