दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘वैक्सीन लगवाएं, कोरोना को हराएं’ अभियान

टीकाकरण के लिए लाेगों जागरूक करने लिए युवा कांग्रेस ने वैक्सीन लगवाएं, कोरोना को हराएं' की शुरुआत की है. उनका कहना है कि इससे लाेगों काे काफी फायदा मिल रहा है.

युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस

By

Published : Apr 30, 2021, 2:27 PM IST

नई दिल्ली : देश में 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान आरंभ होने से एक दिन पहले कांग्रेस की युवा इकाई ने कोरोना रोधी टीकों एवं पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर लोगों को जागरूक तथा मदद करने के लिए 'वैक्सीन लगवाएं, कोरोना को हराएं' अभियान आरंभ किया है.

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के मुताबिक, उनका संगठन सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना के टीका के फायदे और इसको लगवाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ उनकी मदद भी कर रहा है.

श्रीनिवास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'हम देश के युवाओं को टीके के बारे में जागरूक कर रहे हैं. पंजीकरण में आ रही दिक्कताें में भी युवा कांग्रेस युवाओं को ऑनलाइन सहयोग दे रही है. हम युवाओं को बता रहे हैं कि उन्हें पंजीकरण कैसे करना है और उनके नजदीक में कौन से टीकाकरण केंद्र हैं.'

उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी भी लोगों को फाेन पर सहयोग करने के लिए भी उपलब्ध हैं. भविष्य में जब वैक्सीन राज्यों के पास उपलब्ध होगी और स्थिति सुधरेगी तो शिविर लगाकर झुग्गी बस्तियों के लोगों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :टीकाकरण को लेकर सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रमुख और राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा, 'सोशल मीडिया पर टीकाकरण के लिए पंजीकरण के अभियान से बहुत सारे लोगों को मदद मिल रही है. कई स्थानों पर इंटरनेट नहीं होने के कारण पंजीकरण में युवाओं को दिक्कत आ रही है उनका भी सहयोग किया जा रहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details