लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव (Up assembly election - 2022)से पहले अपने बिखरे कुनबे को फिर से संजोने को कांग्रेस (congress party) की ओर से खास रणनीति बनाई जा रही है. वहीं, पार्टी अब जिलेवार प्रवक्ता नियुक्त करेगी. साथ ही सोशल मीडिया, यूट्यूब और फेसबुक लाइव (Facebook YouTube and Twitter)के जरिए स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क की प्लानिंग की जा रही है. पार्टी राज्य के हर जिले में सोशल मीडिया के लिए प्रवक्ता रख रही है. कांग्रेस प्रवक्ता बनने की इच्छा रखने वालों को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू देना पड़ेगा. साथ ही प्रवक्ताओं की नियुक्ति अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
भले ही अभी सूबे में चुनाव को वक्त हो, लेकिन तैयारी की दृष्टि से पार्टियों के पास अधिक समय नहीं है, क्योंकि अन्य राज्यों की तुलना में यूपी बहुत बड़ा है और यही कारण है कि यहां स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क को कांग्रेस ने जिलेवार प्रवक्ता की प्लानिंग को मूर्त रूप देने पर खासा जोर दिया है. इसके अलावे अब कांग्रेस ने बूथ स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें जिला स्तर पर प्रवक्ता की नियुक्ति सबसे अहम है.
इसे भी पढ़ें - सपा का यूपी में कांग्रेस से गठबंधन पर विचार, पंजाब दलित कार्ड दे सकता है फायदा
वहीं, प्रवक्ता नियुक्ति को पार्टी ने आवेदन पत्र मांगे हैं, जिसमें प्रवक्ता के पास कांग्रेस से जुड़े होने का अनुभव होने के साथ ही सोशल मीडिया का अनुभव भी अनिवार्य होगा. पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस नेतृत्व ने स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया प्लानिंग को लोकल बॉयज पॉलिसी पर जोर दिया है. इसके अंतर्गत यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पर अच्छी समझ रखने वाले युवाओं की एक विशेष टीम बनाई जाएगी.
साथ ही लोगों से संवाद को स्किल को भी देखा जाएगा, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि जिस शख्स को उक्त जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, वो इस काम को करने में कितना सक्षम है. जानकारी के मुताबिक आवेदन प्राप्ति के बाद सलेक्शन कमेटी हर जिले में एक प्रवक्ता नियुक्त करेगी.