नई दिल्ली: सांसद आर सम्पंथन के नेतृत्व में 5 सदस्यीय तमिल नेशनल एलायंस (TNA) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त (Indian High Commissioner to Sri Lanka) गोपाल बागले (Gopal Baglay) से मुलाकात की.
इंडिया हाउस में हुई बैठक में उत्तरी और पूर्वी प्रांतों सहित श्रीलंका में हस्तांतरण व विकास पर चर्चा हुई. इसको लेकर कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने भी ट्वीट किया है.
बैठक के दौरान इलंगई तमिल अरासु काची (ITAK) के नेता के अलावा मावई सेनाथिराजा (Maavai Senathirajah ) और टीएनए के सांसद धर्मलिंगम सिथादथन (Dharmalingam Sithadthan), सेल्वम आदिक्कलनाथन (Selvam Adaikkalanathan ) और एम.ए. सुमनथिरन (M.A. Sumanthiran) मौजूद थे. इस दौरान उच्चायुक्त की सहायता उप उच्चायुक्त विनोद के जैकब और काउंसलर (राजनीतिक) बानो प्रकाश ने की.
इस दौरान उच्चायुक्त की सहायता उप उच्चायुक्त विनोद के जैकब और काउंसलर (राजनीतिक) बानो प्रकाश ने की. बैठक में उच्चायुक्त गोपाल बागले ने श्रीलंका में सुलह के लिए भारत के लंबे समय से समर्थन पर जोर दिया, जो एक संयुक्त श्रीलंका में तमिल समुदाय की समानता, न्याय, शांति और गरिमा की आकांक्षाओं को संबोधित करता है. उन्होंने कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में पुनर्वास और विकास में भारत के समर्थन को दोहराया.
पढ़ें -माली में असुरक्षा बढ़ने के गंभीर परिणाम होंगे : संयुक्त राष्ट्र दूत