दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TN urban polls: वेल्लोर में द्रमुक के ट्रांसजेंडर उम्मीदवार की जीत - तमिलनाडु शहरी चुनाव

तमिलनाडु में हाल ही में संपन्न हुए शहरी निकाय चुनाव (TN urban polls)में वेल्लोर में द्रमुक के ट्रांसजेंडर उम्मीदवार की जीत हुई है. हालांकि जीत का मार्जिन काफी कम रहा लेकिन यह जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है.

TN urban polls
तमिलनाडु

By

Published : Feb 22, 2022, 8:42 PM IST

वेल्लोर: तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय (TN urban polls) चुनाव 19 फरवरी को 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 489 नगर पंचायतों के लिए वोटिंग की गई. वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हुई और यह जारी है. इसमें 37वें वार्ड में डीएमके प्रत्याशी गंगा नायक ने वेल्लोर निगम से 2131 मत हासिल करके जीत दर्ज की है. गंगा नायक ने निर्दलीय उम्मीदवार मारिया को 15 मतों से हराया. मारिया को 2116 वोट मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details