दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NEET की अभ्यर्थी ने की आत्मदाह की कोशिश, तीन मौतें हो चुकी हैं पहले

तमिलनाडु में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्मदाह करने की कोशिश की. पिछले पांच दिनों में तीन छात्र जान दे चुके हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने हेल्पलाइन भी शुरू की है.

मंत्री था. मो अनबरसन
मंत्री था. मो अनबरसन

By

Published : Sep 17, 2021, 2:43 AM IST

चेन्नई : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की 17 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने गुरुवार को कथित तौर पर आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसका यहां चेंगलपट्टू स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'किशोरी संभवत: 12 सितंबर को परीक्षा में शामिल हुई थी और वह परीक्षा के नतीजों को लेकर सशंकित नजर आ रही थी. उसने उस वक्त आत्मदाह करने की कोशिश की, जब वह उरपक्कम स्थित अपने घर में अकेली थी.'

उन्होंने हालांकि और अधिक ब्योरा देने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि छात्रा 60 प्रतिशत झुलस गई है. उन्होंने बताया कि गुडुवांचेरी पुलिस को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल से घटना के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद घटना की जांच की जा रही.

वहीं, मंत्री था. मो अनबरसन (Tha. mo Anbarasan) ने अस्पताल का दौरा किया और छात्रा के परिवार से बात की. राज्य सरकार ने परामर्श की आवश्यकता वाले छात्रों की सहायता के लिए समर्पित मनोवैज्ञानिकों और मनोचिकित्सकों के साथ 104 हेल्पलाइन की घोषणा की है. साथ ही सीएम स्टालिन ने कल वीडियो संदेश जारी कर छात्रों से कोई कठोर कदम नहीं उठाने का आग्रह किया था.

गौरतलब है कि बुधवार को पड़ोसी वेल्लोर जिले के थार्लयारमपट्टू गांव की 17 वर्षीय एक छात्रा ने नीट में प्राप्त होने वाले अंकों के डर से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. परीक्षा के एक दिन बाद अरियालपुर जिले के एक गांव में 17 वर्षीय एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. वहीं, परीक्षा की पूर्व संध्या पर सलेम में 20 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें- NEET परीक्षा में फेल होने के डर से एक और छात्रा ने दी जान, चार दिन में तीसरी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details