तिरुनेलवेली:तमिलनाडु के अंबासमुद्रम क्षेत्र के कुछ युवकों ने छोटे-मोटे अपराधों में शामिल लोगों के दांतों को उखाड़ दिए जाने के साथ ही प्रताड़ित करने का आरोप आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलबीर सिह पर लगाया है. आरोप में कहा गया है कि अंबासमुद्रम, कल्लिदैकुरिची और पप्पाकुड़ी जैसे पुलिस थाना क्षेत्रों में इस तरह दस से अधिक लोगों के दांत उखड़ गए हैं. मामले को देखते हुए नेताजी सुभाष सेना के आयोजकों ने सरकार से एएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तिरुनेलवेली जिला कलेक्टर कार्तिकेयन ने घटना की जांच करने का आदेश देते हुए चेरनमहादेवी सन कलेक्टर मोहम्मद साबिर आलम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.
बताया जाता है कि तीन दिन पहले ही जमीन सिंगमपट्टी निवासी सूर्या नामक व्यक्ति को एएसपी बलबीर सिंह ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर हंगामा करने के आरोप में पकड़ लिया था और थाने ले जाकर उसके दांत उखाड़ दिए थे. इस मामले में एक ही इलाके के तीन युवकों ने मामूली सी बात पर दांत तोड़ दिया गया अब तीनों को इलाज के लिए पलायमगोट्टई सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.