दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TamilNadu news : तमिलनाडु के एएसपी पर कई युवकों ने लगाया दांत उखाड़ने का आरोप, जांच के आदेश - तिरुनेलवेली अंबासमुद्रम इलाकों में विरोध प्रदर्शन

तमिलनाडु के अंबासमुद्रम क्षेत्र के कुछ युवाओं ने आईपीएस एएसपी पर मारपीट करने और दांत उखाड़ने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं.

ASP accused of assault
एएसपी पर मारपीट करने का आरोप

By

Published : Mar 27, 2023, 3:32 PM IST

तिरुनेलवेली:तमिलनाडु के अंबासमुद्रम क्षेत्र के कुछ युवकों ने छोटे-मोटे अपराधों में शामिल लोगों के दांतों को उखाड़ दिए जाने के साथ ही प्रताड़ित करने का आरोप आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलबीर सिह पर लगाया है. आरोप में कहा गया है कि अंबासमुद्रम, कल्लिदैकुरिची और पप्पाकुड़ी जैसे पुलिस थाना क्षेत्रों में इस तरह दस से अधिक लोगों के दांत उखड़ गए हैं. मामले को देखते हुए नेताजी सुभाष सेना के आयोजकों ने सरकार से एएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तिरुनेलवेली जिला कलेक्टर कार्तिकेयन ने घटना की जांच करने का आदेश देते हुए चेरनमहादेवी सन कलेक्टर मोहम्मद साबिर आलम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.

बताया जाता है कि तीन दिन पहले ही जमीन सिंगमपट्टी निवासी सूर्या नामक व्यक्ति को एएसपी बलबीर सिंह ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर हंगामा करने के आरोप में पकड़ लिया था और थाने ले जाकर उसके दांत उखाड़ दिए थे. इस मामले में एक ही इलाके के तीन युवकों ने मामूली सी बात पर दांत तोड़ दिया गया अब तीनों को इलाज के लिए पलायमगोट्टई सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़ितों के मुताबिक अंबासमुद्रम पुलिस हमें एक मामूली मामले के लिए थाने ले गई. फिर एएसपी दस्ताने और ट्रैक पैंट पहनकर आए. उन्होंने हमारे मुंह में पत्थर डालकर बेरहमी से पीटा. उन्होंने पत्थरों से हमारे दांत भी तोड़ दिए. इतना ही इनमें से एक ने कहा कि उसके भाई मरियप्पन की हाल ही शादी हुई है, यह बात बताने के बाद भी एएसपी ने उसका अंडकोष को कुचल दिया और प्रताड़ित किया. इस वजह से पीड़ित अभी खाना खा पाने में असमर्थ है. पीड़ित ने कहा कि जो उसके साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं हो.

ये भी पढ़ें - अतीक के फरार सरकारी गनर की तलाश में पुलिस की छापेमारी, 9 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details