चेन्नई : तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu government) ने लापता बच्चों के डीएनए का पता लगाने के लिए शनिवार को फोरेंसिक डीएनए प्रोफाइल खोज प्रणाली की शुरुआत करते हुए कहा कि यह डीएनए के आधार पर अपहृत और लापता बच्चों को माता-पिता से मिलाने सहित विभिन्न पहलुओं में उपयोगी साबित होगी.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. तमिलनाडु इस तरह की प्रणाली की शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस प्रणाली की शुरुआत की. विदेशों में डीएनए को आईटी के साथ मिलाने से इसकी दक्षता कई गुना बढ़ गई है और ऐसी तकनीक देश में अब तक उपलब्ध नहीं थी.