चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM M.K.Stalin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर आगामी राष्ट्रीय दशकीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने पीएम मोदी को शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार को एक व्यापक, राष्ट्रव्यापी जातीय गणना की तुरंत योजना बनानी चाहिए और इसकी तैयारी शुरू करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण नहीं की जा सकी थी. सीएम स्टालिन ने कहा कि जाति-संबंधी अहम आंकड़े करोड़ों पात्र लोगों के जीवन को प्रभावित करेंगे इस वजह से जनगणना में और देरी नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनगणना के आंकड़ों ने हमेशा नीतियों को तैयार करने और वंचितों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए विशिष्ट हस्तक्षेपों को लक्षित करने के लिए आधार प्रदान किया है.