दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जाति का प्रतीक 'कलावा' बांधे होने को लेकर हुए झगड़े के बाद छात्र की मौत - तमिलनाडु क्राइम न्यूज

तमिलनाडु में कलावा बंधे होने को लेकर कुछ छात्र आपस में भिड़ गए, जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया (scuffle over caste wrist bands). बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ( 17 year old student died ).

tn boy dies
झगड़े के बाद छात्र की मौत, caste clash in tamil nadu

By

Published : May 2, 2022, 7:29 AM IST

Updated : May 2, 2022, 12:01 PM IST

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) : तिरुनेलवेली जिले के एक सरकारी स्कूल में एक छात्र के जाति का प्रतीक 'कलावा' (हाथ में बांधे जाने वाला धागा) बांधे होने को लेकर तीन अन्य छात्रों से हुए झगड़े के बाद 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई. घटना के सिलसिले में दो शिक्षिकों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर तीन किशोरों (छात्रों) से पूछताछ की गई और उनके खिलाफ किशोर न्याय कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

तिरुनेलवेली के पास स्थित अम्बासमुद्रम के एक सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र ने 11वीं कक्षा के एक छात्र से कथित तौर पर पूछा कि वह 'कलावा' क्यों बांधे हुए है. इस बात को लेकर दोनों छात्रों के बीच स्कूल परिसर में झगड़ा हो गया और इसी दौरान 11वीं कक्षा के दो अन्य छात्र भी अपने सहपाठी का समर्थन करने लगे.
मृतक छात्र अति पिछड़ा समुदाय से था, जबकि 11वीं कक्षा का एक छात्र दलित है और बाकी दोनों छात्र दूसरे धर्म से संबंध रखते हैं.

झगड़े के दौरान 17 वर्षीय छात्र पर ईंट से वार किया गया, जिससे उसके सिर और एक कान पर चोटें आईं. यह घटना 25 अप्रैल को हुई थी. बाद में 12वीं कक्षा के छात्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 30 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद से इलाके में तनाव है और मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों ने न्याय की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी.

पढ़ें- तमिलनाडु : ऑनलाइन गेम खेल रहे छात्र की मौत
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्कूल प्रशासन से आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपयुक्त कार्रवाई करने को कहा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 2, 2022, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details