दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भगवान विष्णु की प्राचीन कांस्य प्रतिमा निर्यात करने के प्रयास में एक्सपोर्टर गिरफ्तार - Tamil Nadu-based exporter arrested

तमिलनाडु के एक एक्सपोर्टर (Tamil Nadu-based exporter arrested) को भगवान विष्णु की एक प्राचीन कांस्य मूर्ति (export antique bronze idol of lord Vishnu) को मलेशिया में निर्यात करने के प्रयास में गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Tamil Nadu based exporter arrested for attempting to export antique bronze idol of lord Vishnu
तमिलनाडु का निर्यातक भगवान विष्णु की प्राचीन कांस्य प्रतिमा को निर्यात करने के प्रयास में हुआ गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2022, 7:45 AM IST

बेंगलुरु:तमिलनाडु के एक निर्यातक (Tamil Nadu-based exporter arrested) को भगवान विष्णु की एक प्राचीन कांस्य मूर्ति (export antique bronze idol of lord Vishnu) को मलेशिया में निर्यात करने के प्रयास में गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर रविवार को सीमा शुल्क खुफिया इकाई (सीआईयू) के अधिकारियों ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर संदिग्ध पाये जाने पर सामानों की तलाशी ली जिसमें वह पकड़ा गया. आरोपी प्रतिमा को मलेशिया निर्यात करने का प्रयास कर रहा था.

ये भी पढ़ें- Gangrape in Rajasthan: बाजार गई बालिका के साथ गैंगरेप, दो गिरफ्तार

निर्यात दस्तावेजों में मूर्ति को नई कांस्य मूर्ति के रूप में घोषित किया गया था. हालांकि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के विशेषज्ञों ने मूर्ति प्राचीन बताया. इसी आधार पर एक्सपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details