दिल्ली

delhi

टीएमसी ने केंद्र को लिखा पत्र, पीएम किसान योजना से किसानों को बाहर करने पर उठाए सवाल

By

Published : Aug 5, 2021, 7:24 PM IST

बंगाल सरकार ने केंद्र को पत्र लिख कर राज्य के 9.5 लाख किसानों को पीएम किसान योजना से बाहर किये जाने पर सवाल उठाया है.

tmc
tmc

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर प्रदेश के साढ़े नौ लाख किसानों को पीएम किसान योजना के लाभान्वितों की सूची से बाहर किये जाने पर सवाल उठाया है. प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.

इस योजना के तहत केंद्र सरकार लाभान्वितों के बैंक खाते में सलाना छह हजार रुपये भेजती है जो तीन बराबर किश्तों में दिया जाता है.

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के किसानों को इस लाभ से वंचित किये जाने से चिंतित है.

प्रदेश प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, हमें यह समझ नहीं आता राज्य से इतनी बड़ी संख्या में किसानों को इस योजना के लाभान्वितों की सूची से बाहर क्यों कर दिया गया है। हमने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर इस मामले में पर चिंता जतायी है.

पढ़ें :-बंगाल के किसानों को पीएम किसान योजना का पैसा नहीं दे रहा केंद्र : बनर्जी

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार की ओर से किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है. हम नहीं चाहते हैं कि हमारे किसान इससे प्रभावित हों और इसके लाभ से वंचित हों.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इसके लिये 44.8 लाख लाभान्वितों का नाम भेजा था लेकिन जिसमें से 9.5 लाख लोगों को छोड़ दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details