कोलकाता :पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ पार्टी टीएमसी ने आरोप लगाया है कि अपराधी नंदीग्राम में शरण ले रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने इस बारे में पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें इस बात का डर है कि ये अपराधी मतदान के दिन गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं.
टीएमसी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, अतिरिक्त सीएपीएफ की तैनाती की मांग - टीएमसी ने आरोप लगाया
पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण से ठीक एक दिन पूर्व तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें आयोग से चुनावी क्षेत्रों में अतिरिक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की मांग की गई है.
Letter w
यह भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड : दोषी तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा
टीएमसी ने आयोग को लिखे पत्र के माध्यम से भगबानपुर, खेजुरी, एगरा और रामनगर में अतिरिक्त सीएपीएफ की तैनाती की भी मांग की है. ताकि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया जा सके.