बारुइपुर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में चुनाव को दो दिन रह गये और दो राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प की घटना सामने आई है. इस झड़प में टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई. वहीं, दोनों दलों से 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं जबिक एक दल के तीन कार्यकर्ता लापता पाए गये हैं. यह घटना साउथ 24 परगना के बारुइपुर की है.
जानकारी के मुताबिक गत रात बारुइपुर के बेलगाछी इलाके में तृणमूल कांग्रेस और यूनाइटेड फ्रॉन्ट के कार्यकर्ता अचानक आमने-सामने हुए. चुनाव की गर्मी में कार्यकतार्ओं में भरा जोश तभी फूटकर निकला. अपनी पार्टी को सामने की पार्टी के सामने बड़ा दिखाने के चक्कर में दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गये. देखते ही देखते वह स्थान रणभूमि में तब्दील हो गया.