कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस पार्टी सीबीआई और ईडी के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाएंगी. पार्टी ने इसकी घोषणा की है. प्रस्ताव 14 सितंबर को लाया जा सकता है. विधानसभा अध्यक्ष विमान बंदोपाध्याय ने सोमवार को कहा कि प्रस्ताव विधानसभा में पहले ही पेश किया जा चुका है. Motion against ED and CBI.
अध्यक्ष ने कहा, 'एक चर्चा होगी जिसमें ट्रेजरी बेंच और विपक्ष दोनों के सदस्य भाग लेंगे. राज्य में तनाव और भय का माहौल बनाया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी विषम समय में लोगों के आवास पर पहुंच रहे हैं.' प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का निर्णय सोमवार को विधानसभा की कार्यसमिति की बैठक में लिया गया, जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आशीष बंदोपाध्याय के अलावा सत्तारूढ़ दल के कई मंत्रियों और विधायकों ने भाग लिया. हालांकि, भाजपा का कोई भी विधायक, जो कार्यसमिति का सदस्य है, बैठक में मौजूद नहीं था.