दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

West Bengal Assembly : ED-CBI के खिलाफ प्रस्ताव पेश करेगी टीएमसी - Abishek Banerjee ED CBI

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों के 'अति सक्रिय' अभियानों के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश करेगी. विधानसभा का एक छोटा सत्र 14 सितंबर से होगा जब प्रस्ताव पेश किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष विमान बंदोपाध्याय ने सोमवार को कहा कि प्रस्ताव विधानसभा में पहले ही पेश किया जा चुका है. Motion against ED and CBI.

west bengal assembly
प. बंगाल विधानसभा

By

Published : Sep 12, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 6:38 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस पार्टी सीबीआई और ईडी के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाएंगी. पार्टी ने इसकी घोषणा की है. प्रस्ताव 14 सितंबर को लाया जा सकता है. विधानसभा अध्यक्ष विमान बंदोपाध्याय ने सोमवार को कहा कि प्रस्ताव विधानसभा में पहले ही पेश किया जा चुका है. Motion against ED and CBI.

अध्यक्ष ने कहा, 'एक चर्चा होगी जिसमें ट्रेजरी बेंच और विपक्ष दोनों के सदस्य भाग लेंगे. राज्य में तनाव और भय का माहौल बनाया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी विषम समय में लोगों के आवास पर पहुंच रहे हैं.' प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का निर्णय सोमवार को विधानसभा की कार्यसमिति की बैठक में लिया गया, जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आशीष बंदोपाध्याय के अलावा सत्तारूढ़ दल के कई मंत्रियों और विधायकों ने भाग लिया. हालांकि, भाजपा का कोई भी विधायक, जो कार्यसमिति का सदस्य है, बैठक में मौजूद नहीं था.

बैठक से बाहर निकलते हुए संसदीय कार्य एवं कृषि मंत्री सोवन्देब चट्टोपाध्याय ने कहा कि 19 सितंबर को प्रस्ताव पर चर्चा होगी. उन्होंने सोमवार की बैठक से अनुपस्थित रहने के लिए कार्यसमिति में विपक्षी सदस्यों की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'हम भी लंबे समय से विपक्षी बेंच पर थे. विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष के साथ मतभेद थे लेकिन इसके बावजूद हम अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल हुए. लोकतांत्रिक व्यवस्था में कुछ प्रथाएं हैं जिन्हें हमें अनदेखा नहीं करना चाहिए.' इस मामले में भाजपा की राज्य इकाई की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढे़ं :बंगाल बनेगा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राज्य: सीएम ममता बनर्जी

Last Updated : Sep 12, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details