कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो (BJP leader Babul Supriyo) के सांसद पद छोड़ने के फैसले से पलटने को लेकर विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) ने उनका मजाक उड़ाया. TMC ने आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ही सोची-समझी रणनीति के तहत सांसद पद छोड़ने के फैसले का नाटक किया.
हालांकि, भाजपा की पश्चिम इकाई (West unit of BJP) ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है. इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) से मुलाकात की. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वह सांसद तो बने रहेंगे लेकिन सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे.
पढ़ें :बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बोले सुप्रियो राजनीति से अलविदा, सांसद रहूंगा