दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विस अध्यक्ष पर टिप्पणी : शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ TMC ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस - privilege notice against Suvendu

पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी पर कथित टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस विधायक चंद्रिमा भट्टाचार्य ने नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

शुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ तृणमूल ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस
शुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ तृणमूल ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

By

Published : Jul 8, 2021, 10:02 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी पर कथित टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस विधायक चंद्रिमा भट्टाचार्य ने नेता विपक्ष शुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

भाजपा विधायक अधिकारी को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नंदीग्राम में चुनाव से संबंधित मुद्दा उठाने की अनुमति न दिए जाने के बाद भगवा दल के विधायकों ने नेता विपक्ष के नेतृत्व में सदन से मंगलवार को बहिर्गमन किया था. तब अधिकारी ने संवाददाताओं से कथित तौर पर कहा था कि बनर्जी पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) के नौकर बन गए हैं.

अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम विधानसभा सीट से 1,956 मतों के अंतर से हराया था. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने हालांकि चुनाव परिणाम को अदालत में चुनौती दी है. विधानसभा अध्यक्ष ने नोटिस दिए जाने की बात को माना जिसमें अधिकारी से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है. आगे की किसी कार्रवाई पर विचार के लिए विधानसभा की विशेषाधिकार समिति नोटिस की पड़ताल करेगी.

इसे भी पढ़े-Cabinet Briefing : मोदी सरकार के बड़े फैसले, कृषि मंडियों को मिलेंगे और संसाधन

अधिकारी ने किसी भी तरह का विशेषाधिकार हनन करने की बात से इनकार करते हुए कहा कि मैं कोई नया विधायक नहीं हूं और विधानसभा के नियमों के बारे में अच्छी जानकारी रखता हूं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details