कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद अब हावड़ा और कोलकाता नगर निगम के चुनाव होने हैं. टीएमसी का दावा है कि यहां पर टिकट बांटने के लिए भाजपा नेता पैसा ले रहे हैं. टीएमसी ने एक ऑडियो भी वायरल किया है. हालांकि, भाजपा ने इस ऑडियो को झूठा बताया है.
जिस भाजपा नेता पर आरोप लगे हैं, उनका नाम प्रीतम सरकार है. टीएमसी ने भाजपा नेता प्रीतम सरकार और एक अज्ञात व्यक्ति के बीच कथित तौर पर व्हाट्सएप कॉल पर हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप लीक (ट्वीट) किया है.