कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा उपचुनाव 2023 के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी घोषणा की हैं. ममता ने कहा कि वह 2024 के चुनाव के लिए किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगी. किसी दल का साथ नहीं लेंगी. उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेंगी.
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और सीपीआईएम सभी एक साथ हैं. सभी सांप्रदायिक कार्ड खेल रहे हैं. टीएमसी इन तीनों बलों से अकेले लड़ सकता है. हमने ऐसा 2021 में भी किया था. 2024 में लोगों के साथ गठबंधन करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ नहीं जाएंगे. हम लोगों के समर्थन के साथ अकेले लड़ेंगे.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के सागरदिघी के उपचुनाव में ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार विजय हुए. कांग्रेस पार्टी की यह जीत राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल में खलबली मच गई है. सीएम बनर्जी कांग्रेस की जीत को अनैतिक बताते हुए आरोप लगाया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अलावा कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा के साथ समझौता किया था. मुख्यमंत्री बनर्जी ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव आम लोगों के समर्थन से अकेले लड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Congress wins in Sagardighi : सागरदिघी जीत से उत्साहित अधीर रंजन बोले- ममता और उनकी पार्टी को भी हराया जा सकता है
वहीं, इस जीत पर कांग्रेस के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है अब ममता बनर्जी और टीएमसी को हराया जा सकता है. साथ ही कहा कि मुर्शिदाबाद हमेशा कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन 2011 के विधानसभा के चुनाव में यहां के अलावा पूरे राज्य में टीएमसी ने पूरे बंगाल में कब्जा कर लिया था. अधीर रंजन ने कहा कि सागरदिघी से एकमात्र अपवाद सुब्रत साहा थे जो उस सीट से जीते और मंत्री बने. अधीर रंजन ने कहा कि कांग्रेस और वाम दलों ने मिलकर यह चुनाव लड़ा लेकिन तृणमूल खेमें के कई लोगों ने तृणमूल को भ्रष्टाचार के अपराध की सजा देने के लिए कांग्रेस को वोट भी दिया.