दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीएमसी ने राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये लुईजिन्हो फालेयरो को उम्मीदवार बनाया - लुईजिन्हो फालेयरो

राज्यसभा सीट के लिये उपचुनाव 29 नवंबर को होना है. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो ने कांग्रेस छोड़ दी थी और सितंबर में टीएमसी में शामिल हो गए थे.

लुईजिन्हो फालेयरो को उम्मीदवार बनाया
लुईजिन्हो फालेयरो को उम्मीदवार बनाया

By

Published : Nov 13, 2021, 2:01 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उपाध्यक्ष लुईजिन्हो फालेयरो को शनिवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया.

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो ने कांग्रेस छोड़ दी थी और सितंबर में टीएमसी में शामिल हो गए थे.

टीएमसी ने ट्वीट किया, 'हम संसद के उच्च सदन के लिए लुईजिन्हो फालेयरो को नामित करते हुए बेहद प्रसन्न हैं. हमें विश्वास है कि राष्ट्र की सेवा करने के उनके प्रयासों की व्यापक रूप से सराहना की जाएगी!'

पढ़ें:टीएमसी ने फालेयरो को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया

राज्यसभा सीट के लिये उपचुनाव 29 नवंबर को होना है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details