दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीएमसी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए गोवा के पूर्व सीएम को बनाया उम्मीदवार - Luizinho Faleiro

गोवा के पूर्व सीएम लुइजिन्हो फलेरियो को टीएमसी ने राज्यसभा सीट के लिए नामांकित किया है.

गोवा के पूर्व सीएम को बनाया उम्मीदवार
गोवा के पूर्व सीएम को बनाया उम्मीदवार

By

Published : Nov 13, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 4:50 PM IST

पणजी : गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए नामित किया है. पार्टी ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. पार्टी ने ट्वीट कर कहा, हम लुइजिन्हो फलेरियो को संसद के उच्च सदन के लिए नामित करते हुए बेहद प्रसन्न हैं. हमें विश्वास है कि राष्ट्र की सेवा करने के उनके प्रयासों की हमारे लोगों द्वारा व्यापक रूप से सराहना की जाएगी.

फलेरियो ने गोवा कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया है, सितंबर में टीएमसी में शामिल हुए, वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.

टीएमसी ने एक बयान में कहा, पार्टी ने गोवा को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत प्रतिनिधित्व देने का जो वादा किया था, वह निभाया है.

पढ़ें :-पंजाब विधानसभा चुनाव: आप ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

फलेरियो ने दो मौकों पर कांग्रेस के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है और उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी महासचिव के रूप में भी काम किया है, यह अब एक ऐसा क्षेत्र जहां टीएमसी अब राजनीतिक उपस्थिति बनाने की योजना बना रही है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Nov 13, 2021, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details