दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लव जिहाद पर बोलीं नुसरत- धर्म को राजनीतिक उपकरण न बनाएं - देश में लव जिहाद

लव जिहाद के मुद्दे पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि प्यार मनुष्य का व्यक्तिगत मामला होता है. उन्होंने कहा कि हम किसी को भी धर्म और जाति के आधार पर नहीं बाटते हैं.

नुसरत जहां
नुसरत जहां

By

Published : Nov 23, 2020, 5:06 PM IST

कोलकता: देश में लव जिहाद का मुद्दा गरमाया है. लव जिहाद पर उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य सरकारें कानून बनाने जा रही हैं. इसी बीच लव जिहाद पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने अपनी राय रखी है.

नुसरत जहां टीएमसी के पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रेम व्यक्तिगत मामला होता है. लव और जिहाद एक साथ नहीं हो सकते हैं. चुनाव से ठीक पहले लोग इस तरह के मुद्दों को लेकर आते हैं, यह मनुष्य की व्यक्तिगत पसंद होती, जिन्हें आप प्यार करते हैं.

नुसरत ने कहा कि प्यार में रहो और एक दूसरे के प्यार में पड़ना शुरू करो. धर्म को राजनीतिक उपकरण न बनाएं

उन्होंने कहा कि हम किसी को भी को धर्म और जाति के आधार पर नहीं बाटते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसे मुद्दों से बचना चाहिए और धर्म को किसी का हिस्सा नहीं बनना चाहिए.

यह भी पढ़ें- क्या है 'लव जिहाद', क्यों मचा है इतना बवाल ... जानें

नुसरत ने पीएम मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ने हर वर्ष दो करोड़ लोगों को जॉब देने का वादा किया था, इसके हिसाब से पिछले छह सालों में बारह करोड़ लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए, लेकिन अब तक 12 लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिली है.

इसके अलाव उन्होंने कहा कि बंगाल में पिछले आठ सालों में बेरोजगारी 40 फीसदी कम हो गई है. इतना ही नहीं इस दौरान एक करोड़ लोगों को नौकरी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details