दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Hair found in Food on Emirates Airlines Flight : फूड में मिला बाल, टीएमसी सांसद मिमी ने की शिकायत - अमीरात एयरलाइंस खाना बाल

अमीरात एयरलाइंस की एक शिकायत टीएमसी सांसद ने की है. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस पर जो खाना दिया गया था, उसमें बाल निकला, लेकिन एयरलाइंस ने इस बात के लिए कोई माफी नहीं मांगी है.

mimi chakraborty
मिमी चक्रवर्ती

By

Published : Feb 22, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 6:03 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने अमीरात एयरलाइंस के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है. इसके अनुसार सांसद ने एयरलाइंस द्वारा दिए गए खाने में बाल मिलने की शिकायत की है. सांसद ने यह भी दावा किया कि शिकायत करने के बावजूद एयरलाइंस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने बताया कि एयरलाइंस अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया, इसलिए उन्होंने पूरे मामले को लेकर ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में मिमी ने पूरी बात बताई है. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस पर जो वाकया हुआ, वह सचमुच हैरान करने वाला था.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आप यात्रा करने वालों का ध्यान रखने का दावा करते हैं. यह अच्छी बात है. लेकिन अगर खाने में बाल मिल जाए, क्या आप इसे अच्छी बात कहेंगे. निश्चित तौर पर यह किसी के लिए ठीक नहीं होगा. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैंने पूरी घटना को लेकर एयरलाइंस को मेल भी कर दिया. पर आश्चर्य इस बात का है कि न तो एयरलाइंस की ओर से माफी मांगी गई और न ही इस मामले को गंभीरता से लिया गया. किसी ने भी इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया.

मिमी चक्रवर्ती

मिमी ने कहा कि जो चीज मेरे सामने रखी थी और जिसे मैं चबा रही थी, वह कुछ और नहीं, बल्कि बाल था. क्या आपको यह नहीं लगता है कि पूरे मामले का जवाब देना चाहिए. मिमी ने इस खाने की तस्वीर भी पोस्ट की है.

आपको बता दें कि मिमी चक्रवर्ती फिल्म कलाकार हैं. वह प. बंगाल के दक्षिण 24 परगणा के जाधवपुर से सांसद हैं. 2019 में वह चुनाव लड़ी थीं. उन्होंने इस सीट से भाजपा के अनुपम हाजरा को हराया था.

ये भी पढ़ें :Airlines Ticket Downgrades: डीजीसीए का नया नियम, हवाई यात्रियों को एयरलाइंस करेगी 75 प्रतिशत तक की भरपाई, जानें क्यों

Last Updated : Feb 22, 2023, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details