कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने अमीरात एयरलाइंस के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है. इसके अनुसार सांसद ने एयरलाइंस द्वारा दिए गए खाने में बाल मिलने की शिकायत की है. सांसद ने यह भी दावा किया कि शिकायत करने के बावजूद एयरलाइंस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.
टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने बताया कि एयरलाइंस अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया, इसलिए उन्होंने पूरे मामले को लेकर ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में मिमी ने पूरी बात बताई है. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस पर जो वाकया हुआ, वह सचमुच हैरान करने वाला था.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आप यात्रा करने वालों का ध्यान रखने का दावा करते हैं. यह अच्छी बात है. लेकिन अगर खाने में बाल मिल जाए, क्या आप इसे अच्छी बात कहेंगे. निश्चित तौर पर यह किसी के लिए ठीक नहीं होगा. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैंने पूरी घटना को लेकर एयरलाइंस को मेल भी कर दिया. पर आश्चर्य इस बात का है कि न तो एयरलाइंस की ओर से माफी मांगी गई और न ही इस मामले को गंभीरता से लिया गया. किसी ने भी इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया.