दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cash For Query Row : महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए 5 नवंबर के बाद का समय मांगा - दर्शन हीरानंदानी

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Tmc mp Mahua Moitra) ने लोकसभा एथिक्स कमेटी (ethics committee) के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है. उन्होंने कहा है कि वह 4 नवंबर के बाद तुरंत पेश हो सकती हैं. बता दें कि कमेटी ने उन्हें 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है. mahua moitra cash for query,Ethics committee

mc mp Mahua Moitra
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 2:51 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 5:35 PM IST

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Tmc mp Mahua Moitra) ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य निशिकांत दुबे द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने से संबंधित आरोपों के मामले में लोकसभा की आचार समिति के समक्ष 31 अक्टूबर को उपस्थित नहीं हो सकेंगी और वह पांच नवंबर के बाद ही पेश होंगी.

महुआ ने इस संदर्भ में आचार समिति के प्रमुख और भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर को पत्र भी लिखा है. उन्होंने सोनकर को लिखा पत्र साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, आचार समिति के प्रमुख ने मुझे कल शाम सात बजकर 20 मिनट पर ईमेल के जरिए आधिकारिक पत्र भेजने से पहले लाइव टीवी पर मुझे 31 अक्टूबर को बुलाए जाने घोषणा की. सभी शिकायतें और हलफनामे भी मीडिया को जारी किए गए. मैं निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा हेने के तुरंत बाद समिति के समक्ष पेश होने के लिए उत्सुक हूं. अपने क्षेत्र में मेरे कार्यक्रम 4 नवंबर को समाप्त होंगे.

इस मामले के संदर्भ में वकील जय अनंत देहाद्रई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बृहस्पतिवार को लोकसभा की आचार समिति के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए थे भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने इस मामले में आरोपों से घिरी महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें - Cash for Query Case: 31 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी महुआ मोइत्रा, निशिकांत दुबे ने माफ करने से किया इनकार

Last Updated : Oct 27, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details