नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) ने गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे असद के झांसी में यूपी पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जाने पर सवाल उठाया.
महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. मोइत्रा ने कहा कि यूपी की इस घटना से कोई आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि यूपी के मुख्यमंत्री पहले भी कह चुके हैं कि 'गाड़ी पलट जाती है.' तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि अजय बिष्ट का दूसरा नाम था 'मिस्टर ठोक दो.' उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में राज्य में पूरी तरह से 'जंगल राज' है.
टीएमसी सांसद ने कहा, 'मिस्टर अजय बिष्ट का दूसरा नाम 'मिस्टर ठोक दो' था.'....तो इस तरह का पूर्ण अराजकता, जंगल राज, मुठभेड़ हत्याएं हमेशा सज्जन व्यक्ति के राज में आगे भी होती रहेंगी.'
जब वह एमपी थे, फिर मुख्यमंत्री बने तब भी उन्होंने पुलिसवालों से कहा कि अपराधियों को ठोक दो. महुआ ने कहा कि 'देश के नागरिक सारा कुछ देख रहे हैं. जब आप इस तरह की हिंसा-नफरत की बात करते हैं. मार दो, काट दो, जला दो, ये कर देंगे, वो कर देंगे तरह का कल्चर रखेंगे तो हम आजाद क्यों हुए.'
महुआ से पहले एआईएआईएएम के चीफ असद्दुीन ओवैसी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे. गौरतलब है कि गुरुवार को झांसी में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स के साथ हुई मुठभेड़ में असद और उसका साथी गुलाम मारा गया. दोनों प्रयागराज के उमेश पाल यादव हत्याकांड में आरोपी थे.
इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने कहा कि मृतक के पास से विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं.
पढ़ें- Owaisi Slams BJP : ओवैसी ने अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर उठाए सवाल, पूछा-गोली से इंसाफ करोगे तो जज क्या करेंगे?