दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महंगे बैग पर ट्रोल हुईं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, संसद में 'छिपाती' नजर आईं बैग - संसद मानसून सत्र

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह संसद में महंगाई पर चर्चा के बीच अपना पर्स साइड (छिपाती) करती नजर आ रही हैं. जहां यूजर्स ने उन्हें उनकी इस 'हरकत' के लिए ट्रोल किया, वहीं, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी उनकी एक वीडियो पोस्ट कर दी और टीएमसी को आड़े हाथों लिया. हालांकि, टीएमसी सांसद ने भी उनके पोस्ट का करारा जवाब दिया.

महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा

By

Published : Aug 2, 2022, 6:06 PM IST

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामे के बीच सरकार और विपक्ष में सहमति से सोमवार को सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली. इस बीच महंगाई पर चर्चा हुई और इस पर बहस के दौरान टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा को अपना पर्स संभालते हुए देखा गया. महुआ मोइत्रा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. दरअसल, सदन में जब महंगाई पर बहस हो रही थी, तब ये टीएमसी सांसद अपना पर्स छिपाती हुई नजर आईं. उनका ये पर्स लुई वुइटन बैग था, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक की बतायी जा रही है. संसद में टीएमसी सांसद अपनी इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने टीएमसी सांसद को उनके इस व्यवहार को हिपोक्रेसी बताया. तो वहीं, एक यूजर ने तंज किया कि महुआ मोइत्रा इसलिए गुस्सा हो रही हैं कि उनके पर्स की कीमत जीएसटी में बढ़ गई है.

संसद में महंगा हैंडबैग छिपाती नजर आईं महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा ने कटाक्ष का दिया करारा जवाब

सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा नेता शहजाद पूनावाला के कटाक्ष का जवाब दिया है. महुआ मोइत्रा ने आज ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपनी कई तस्वीरों को साझा किया है और सारे तस्वीरों में उनका पसंदीदा बैग उनके पास था. उन्होंने लिखा, "2019 से झोलेवाला फकीर संसद में हैं. झोला लेके आए थे.... झोला लेके चल पड़ेंगे...." इस ट्वीट को 2016 की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसी तरह की टिप्पणी पर एक तंज भी माना जा रहा है.

बता दें कि शहजाद पूनावाला ने कल शाम अपने ट्विटर अकाउंट पर महुआ मोइत्रा का वही वीडियो क्लिप पोस्ट किया था. भाजपा प्रवक्ता शहजाद ने अपने वीडियो के साथ लिखा था, "मूल्य वृद्धि पर चर्चा के दौरान मैरी एंटोनेट महुआ मोइत्रा ने अपना महंगा बैग छुपाया- पाखंड का एक चेहरा है और यह है! एक पार्टी जो TMC में विश्वास करती है- Too Much Corruption अब महंगाई पर चर्चा कर रही है जबकि VAT में न तो कटौती करती है और न ही UPA के साथ अपने गठबंधन को तोड़ पाई जिसने मुद्रास्फीति को 10% से अधिक के स्तर पर पहुंचा दिया था.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details