दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mahua Moitra Received text from Apple: महुआ का सरकार पर हमला, बोलीं- मेरे फोन को कर रही हैक, Apple से आया अलर्ट - BJP MP Nishikant Dubey

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि सरकार लगातार मेरे पीछे पड़ी हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, शशि थरूर समेत INDIA गठबंधन के कुछ नेताओं को भी ऐसे अलर्ट मिले हैं. (Mahua on Taking Gifts, BJP MP Nishikant Dubey, cash for query case)

Mahua Moitra Received text from Apple:
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मेल और फोन हैक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 10:36 AM IST

Updated : Oct 31, 2023, 12:09 PM IST

नई दिल्ली:तृणमूल कांग्रेस सांसद और कैश फॉर क्वैरी केस से चर्चा में आईं महुआ मोइत्रा ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सरकार उनके मोबाइल और ई-मेल को हैक करने की कोशिश कर रही है. महुआ मोइत्रा ने कहा कि APPLE की तरफ से मुझे एक अलर्ट और मेल मिला है, जिसमें भारत सरकार मेरे मोबाइल फोन और मेल आई-डी को हैक करने की कोशिश कर रही है.

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने होम मिनिस्ट्री को टैग करते हुए पोस्ट लिखा कि अडाणी और पीएमओ के लोग, जो मुझे डरानेऔर धमकाने का प्रयास कर रहे हैं, उन पर मुझे दया आ रही है. महुआ ने आगे लिखा कि मुझे, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और 'INDIA' गठबंधन के तीन अन्य नेताओं को अभी तक ऐसे अलर्ट मिले हैं.

शशि थरूर को भी आया अलर्ट
वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर के मोबाइल पर भी ऐसा अलर्ट आया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे पार सभी APPLE की तरफ से एक अलर्ट आया है. उन्होंने आगे लिखा कि मेरे जैसे टैक्स पेयर के खर्चों में अल्प-रोजगार अधिकारियों को व्यस्त रखने में खुशी हुई! उन्होंने आगे लिखा कि उनके पास करने के लिए कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है?

विपक्षी दलों के नेताओं ने खोला मोर्चा
वहीं, विपक्षी दलों के नेताओं ने इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि डियर मोदी सरकार, आप ऐसा क्यों कर रहे हो? समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने हमला बोलते हुए लिखा कि एपल के जरिए पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भी अलर्ट आया है. उन्होंने लिखा कि यह निजता पर गैरकानूनी हमला है. वहीं, एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी ने भी कहा कि एपल ने मेरे फोन पर भी अलर्ट भेजा है. उन्होंने शायरान अंदाज में लिखा कि खूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं. साफ छिपते भी नहीं सामने आते भी नहीं.

जानें क्या है कैश फॉर क्वैरी केस
बता दें, पिछले कई दिनों से राजनीति में कैश फॉर क्वैरी केस की चर्चा हो रही है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सरकार से सवाल पूछने के लिए एक बिजनेसमैन से रिश्वत ली है. इसके लिए उन्होंने अपना यूजर और पासवर्ड भी शेयर किया है. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले को ऐथिक्स कमेटी के पास भेज दिया. बीजेपी सांसद ने एडवोकेट जय अनंत देहाद्रई से मिले एक लेटर का हवाला दिया.

पढ़ें:Mahua on Taking Gifts : मुश्किल में फंसी महुआ, गिफ्ट लेने की बात मान भी रहीं और मना भी कर रहीं, हर रोज बयान बदल रहीं

वहीं, इस पूरे मसले पर महुआ मोइत्रा ने अपने दोस्त जय अनंत देहद्रई और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को दोषी बनाया. इस मामले पर महुआ को 2 नवंबर को ऐथिक्स कमेटी ने सवाल-जवाब के लिए बुलाया है.

Last Updated : Oct 31, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details