नई दिल्ली:मणिपुर हिंसा को लेकर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के वरिष्ठ सांसद डेरेक ओब्रायन ने गृह मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखकर स्थिति पर तत्काल चर्चा की मांग की है. पत्र में मणिपुर में हाल की हिंसागस्त क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुरक्षा और भलाई के बारे में चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा में कई लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. देखते ही गोली मारने के आदेश ने राज्य में भय के माहौल को और बढ़ा दिया है. यह जरूरी है कि हम जमीनी हकीकत को समझें और हिंसा की सीमा का आकलन करें. उन्होंने कहा कि मणिपुर में चल रही हिंसा पर चर्चा करने के लिए एक स्थायी समिति की बैठक आयोजित करने से स्थिति की प्रत्यक्ष जानकारी मिलेगी.
छह सप्ताह से अधिक समय से जारी हिंसा का हवाला देते हुए ओब्रायन ने पत्र में लिखा है कि 'मैं आपसे मणिपुर के सामने आने वाले मुद्दों को तुरंत हल करने के लिए गृह मामलों की स्थायी समिति की बैठक बुलाने का आग्रह करता हूं.' मुझे उम्मीद है कि साथ मिलकर हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर सकते हैं, जिससे सामान्य स्थिति बहाल हो. इस बीच गुरुवार रात उपद्रवियों ने इंफाल के कोंगबा स्थित केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह के आवास को आग के हवाले कर दिया. घटना के समय केंद्रीय मंत्री केरल में थे.
समाचार एजेंसी एएनआई से एक्सक्लूसिव बातचीत में विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री ने कहा कि पिछली रात जो हुआ उसे देखकर बेहद दुख हुआ. मुझे बताया गया कि रात करीब 10 बजे 50 से ज्यादा बदमाशों ने मेरे घर पर हमला किया. मेरे घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर को नुकसान पहुंचा है. उस दौरान न तो मैं और न ही मेरे परिवार का कोई व्यक्ति मौजूद था, शुक्र है कि कोई घायल नहीं हुआ.