नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राज्य मंत्री चंद्ररिमा भट्टचार्या और पार्थ चटर्जी नंदीग्राम में हुए ममता बनर्जी पर हमले के मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे.
उन्होंने कहा, इस जघन्य घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सामने लाया जाना चाहिए. यह इतने खराब था कि 30 मिनट के अंदर अलग-अलग बयान आने लगे. हम उन बयानों की निंदा करते हैं. डॉक्टरों से बात करिए और देखिए कि क्या हुआ है.
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 9 मार्च को, ईसी ने डीजीपी को बदल दिया. 10 मार्च को सोशल मीडिया पर एक बीजेपी सांसद ने पोस्ट किया 'आप समझ जाएंगे, शाम 5 बजे के बाद क्या होने वाला है' और 6 बजे ममता दीदी के साथ यह हादसा हुआ. हम इन घटनाओं और इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं और चाहते हैं कि सच्चाई सबके सामने आए.
नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान रायपारा में मंदिर के पास अज्ञात लोगों द्वारा धक्का दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी है.
बनर्जी ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोगों ने जब उन्हें धक्का दिया उस समय स्थानीय पुलिसकर्मी उनके पास नहीं थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में उनके पैर में चोट लगी है.
वहीं इस मामले में राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, हमने राज्य प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट तुरंत भेजनी होगी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आयी हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट लगी है. बुधवार रात को की गई शुरुआती चिकित्सकीय जांच के बाद सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी.