दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता पर हमला : टीएमसी बोली, घटना के जिम्मेदार लोग हों बेनकाब - Derek O'Brien

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर टीएमसी प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. यहां सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इस मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा, इस जघन्य घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सामने लाया जाना चाहिए.

Derek O'Brien
Derek O'Brien

By

Published : Mar 11, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 1:24 PM IST

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राज्य मंत्री चंद्ररिमा भट्टचार्या और पार्थ चटर्जी नंदीग्राम में हुए ममता बनर्जी पर हमले के मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे.

टीएमसी बोली, घटना के जिम्मेदार लोग हों बेनकाब

उन्होंने कहा, इस जघन्य घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सामने लाया जाना चाहिए. यह इतने खराब था कि 30 मिनट के अंदर अलग-अलग बयान आने लगे. हम उन बयानों की निंदा करते हैं. डॉक्टरों से बात करिए और देखिए कि क्या हुआ है.

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 9 मार्च को, ईसी ने डीजीपी को बदल दिया. 10 मार्च को सोशल मीडिया पर एक बीजेपी सांसद ने पोस्ट किया 'आप समझ जाएंगे, शाम 5 बजे के बाद क्या होने वाला है' और 6 बजे ममता दीदी के साथ यह हादसा हुआ. हम इन घटनाओं और इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं और चाहते हैं कि सच्चाई सबके सामने आए.

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान रायपारा में मंदिर के पास अज्ञात लोगों द्वारा धक्का दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी है.

बनर्जी ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोगों ने जब उन्हें धक्का दिया उस समय स्थानीय पुलिसकर्मी उनके पास नहीं थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में उनके पैर में चोट लगी है.

वहीं इस मामले में राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, हमने राज्य प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट तुरंत भेजनी होगी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आयी हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट लगी है. बुधवार रात को की गई शुरुआती चिकित्सकीय जांच के बाद सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी.

चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने बनर्जी के स्वास्थ्य पर अगले 48 घंटे तक नजर रखने का फैसला किया है. पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में शाम को कथित हमले के बाद बनर्जी ने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी.

पढ़ें :-टीएमसी सहित अन्य नेताओं, लोगों ने ममता बनर्जी से की मुलाकात

उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को हल्का बुखार है और उन्हें बांगुर तंत्रिकाविज्ञान संस्थान में एमआरआई के तुरंत बाद अस्पताल के वीवीआईपी वुडबर्न ब्लॉक में एक विशेष वार्ड में भेजा गया है.

बनर्जी का इलाज कर रही टीम के एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘हम अगले 48 घंटे उन पर नजर रखेंगे. उनकी और जांचें की जाएंगी और रिपोर्ट के आकलन के बाद ही हम आगे के उपचार पर फैसला करेंगे.

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम से बुधवार रात मुख्यमंत्री को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका तत्काल एक्स-रे किया.

एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक के 12.5 विशेष केबिन में उनका इलाज चल रहा है. सरकारी अस्पताल में बनर्जी के उपचार के लिए पांच चिकित्सकों की टीम बनायी गयी है. इस टीम में एक हृदयरोग विशेषज्ञ, एक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, एक जनरल सर्जन, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक मेडिसिन डॉक्टर शामिल है.

इससे पहले बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था.

Last Updated : Mar 11, 2021, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details