जामताड़ाः टीएमसी सांसद सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा चित्तरंजन रेल नगरी में रेल यूनियन द्वारा आयोजित सेफ्टी सेमिनार में शामिल हुए. इस सेमिनार में भाग लेने के लिए गुरुवार देर रात वो यहां पहुंचे. उन्होंने अपने फिल्मी अंदाज में डायलॉग बोलकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.
जिले के मिहिजाम स्थित चित्तरंजन रेल नगरी में सांसद सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सेफ्टी सेमिनार में भाग लेने के लिए पहुंचे. इस एक्सेप्टिंग सेमिनार का आयोजन रेल यूनियन कर्मचारी द्वारा किया गया था. मंच पर शत्रुघ्न सिन्हा के आते ही लोगों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया. खराब मौसम के बावजूद भी लोगों की भीड़ शत्रुघ्न सिन्हा को देखने और सुनने के लिए देर रात तक जमी रही. सेमिनार में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने फिल्मी अंदाज में खामोश वाला डायलॉग बोलकर लोगों में जोश भरा.