दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रुजिरा बनर्जी ने ED पेशी से किया इनकार, अपने दो छोटे बच्चों का दिया हवाला - coal smuggling west bengal

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया. दरअसल, उन्हें बुधवार को नई दिल्ली में ईडी के सामने पेश होना था.

रुजिरा बनर्जी
रुजिरा बनर्जी

By

Published : Sep 1, 2021, 5:21 PM IST

कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है. दरअसल, उन्हें बुधवार को नई दिल्ली में ईडी के सामने पेश होना था. बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में कथित धन शोधन और कोयले की तस्करी से संबंधित एक मामले में अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी को समन भेजा था.

रुजीरा बनर्जी ने कोरोना की स्थिति में यात्रा ना करने को वजह बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, मैं दो छोटे बच्चों की मां हूं और महामारी के बीच शारीरिक रूप से अकेले नई दिल्ली की यात्रा करना मुझे और मेरे बच्चों के जीवन को गंभीर खतरे में डाल देगा. यह मेरे लिए सुविधाजनक होगा यदि आप मुझे कोलकाता में ही मेरे अपने निवास पर उपस्थित होने पर विचार करें. क्योंकि आपके संगठन का कोलकाता में भी एक कार्यालय है और मैं यहीं रहती हूं."

उन्होंने 31 अगस्त को लिखे पत्र में कहा, "मेरी समझ के अलावा, आपकी पूछताछ के विषय पर कार्रवाई का कथित कारण भी पश्चिम बंगाल से पैदा हुआ है. मैं अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देती हूं."

वहीं टीएमसी सांसद को भी 6 सितंबर को दिल्ली में जांच एजेंसी के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था. साथ ही उनके वकील संजय बसु को भी 3 सितंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. ED ने नवंबर 2020 में CBI द्वारा दर्ज FIR का विश्लेषण करने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम ( Prevention of Money Laundering Act - PMLA ) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

बता दें, रुजिरा बनर्जी से पहले भी उनके आवास पर पूछताछ की गई थी. केंद्रीय जांच ब्यूरो ( Central Bureau of Investigation - CBI ) 23 फरवरी को बंगाल विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले उनसे पूछताछ करने उनके आवास पर गई थी. उस दौरान उनकी बहन और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की गई थी.

पढ़ें :कोयला घोटाला : ममता की बहू रुजिरा से सीबीआई ने की पूछताछ

अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव है. जिन्हें कोयला तस्करी मामले में उनकी पत्नी के साथ पिछले महीने के अंत में समन भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details