दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोयला तस्करी मामला : अभिषेक बनर्जी सोमवार को ED के सामने होंगे पेश - अभिषेक बनर्जी

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी कोयला तस्करी मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होंगे. जांच में शामिल होने के लिए अभिषेक बनर्जी दिल्ली रवाना हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.

अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी

By

Published : Sep 5, 2021, 5:55 PM IST

नई दिल्ली :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) सोमवार को नई दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश होंगे. बंगाल के कोयला तस्करी मामले की जांच कर रही ईडी ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है.

रविवार को दिल्ली रवाना होने से पहले अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को कोयला तस्करी से जुड़े कथित धन शोधन मामले में तलब किया था. डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी को 6 सितंबर को नई दिल्ली में वित्तीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

वहीं, ईडी ने उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को एक सितंबर को तलब किया था, लेकिन रुजिरा ने ईडी के समक्ष पेश नहीं हुई थीं. उन्होंने अपने बच्चों का हवाला देते हुए दिल्ली कार्यालय में पेश होने से असमर्थता जताई थी. उन्होंने ईडी को लिखे पत्र में कहा था कि कोलकाता में उनके घर पर उनसे पूछताछ की जा सकती है और वह पूरा सहयोग करेंगी.

सीबीआई ने इस मामले में बंगाल में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले 23 फरवरी को रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की थी. मामले में उसकी बहन और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की गई है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज 1 नवंबर, 2020 की प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद ईडी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह मामला ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, कुनुस्तोरिया, कजोरा और आसनसोल क्षेत्र की खदानों से करोड़ों रुपये की कोयला चोरी से संबंधित है.

यह भी पढ़ें- रुजिरा बनर्जी ने ED पेशी से किया इनकार, अपने दो छोटे बच्चों का दिया हवाला

स्थानीय स्टेट ऑपरेटिव अनूप मांझी उर्फ लाला इस मामले में मुख्य संदिग्ध है. ईडी ने पहले दावा किया था कि अभिषेक बनर्जी इस अवैध व्यापार से प्राप्त धन के लाभार्थी थे. तृणमूल नेता ने सभी आरोपों से इनकार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details