नई दिल्ली :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) सोमवार को नई दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश होंगे. बंगाल के कोयला तस्करी मामले की जांच कर रही ईडी ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है.
रविवार को दिल्ली रवाना होने से पहले अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को कोयला तस्करी से जुड़े कथित धन शोधन मामले में तलब किया था. डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी को 6 सितंबर को नई दिल्ली में वित्तीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
वहीं, ईडी ने उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को एक सितंबर को तलब किया था, लेकिन रुजिरा ने ईडी के समक्ष पेश नहीं हुई थीं. उन्होंने अपने बच्चों का हवाला देते हुए दिल्ली कार्यालय में पेश होने से असमर्थता जताई थी. उन्होंने ईडी को लिखे पत्र में कहा था कि कोलकाता में उनके घर पर उनसे पूछताछ की जा सकती है और वह पूरा सहयोग करेंगी.