अगरतला :त्रिपुरा सरकार ने लोकसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (TMC MP Abhishek Banerjee) का कार्यक्रम रद्द कर दिया. सरकार ने कहा कि अगरतला में रविवार को बारामुरा इको-पार्क में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए टीएमसी की ओर से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी.
त्रिपुरा के तेलियामुरा की उप-मंडल पुलिस ने इस संबंध में पश्चिम बंगाल सुरक्षा महानिदेशक को पत्र लिखा है. त्रिपुरा सरकार ने बताया कि बारामुरा इकोलॉजिकल पार्क में लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उपयुक्त प्राधिकारी से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई है.