दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TMC vs Tripura Govt : सांसद अभिषेक बनर्जी का कार्यक्रम रद्द - TMC MP Abhishek Banerjee

त्रिपुरा सरकार ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (TMC MP Abhishek Banerjee) का कार्यक्रम रद्द कर दिया. सरकार ने कहा, अगरतला में अभिषेक बनर्जी के कार्यक्रम की कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी.

TMC MP Abhishek Banerjee
त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी

By

Published : Jan 2, 2022, 6:41 PM IST

अगरतला :त्रिपुरा सरकार ने लोकसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (TMC MP Abhishek Banerjee) का कार्यक्रम रद्द कर दिया. सरकार ने कहा कि अगरतला में रविवार को बारामुरा इको-पार्क में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए टीएमसी की ओर से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी.

त्रिपुरा के तेलियामुरा की उप-मंडल पुलिस ने इस संबंध में पश्चिम बंगाल सुरक्षा महानिदेशक को पत्र लिखा है. त्रिपुरा सरकार ने बताया कि बारामुरा इकोलॉजिकल पार्क में लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उपयुक्त प्राधिकारी से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई है.

यह भी पढ़ें-AAP Lucknow Rally : 'व्यवस्था बदलो रैली' में केजरीवाल की हुंकार, कहा- नौकरी चाहिए तो वोट देना

पत्र में पश्चिम बंगाल सुरक्षा महानिदेशक से कहा गया, आपको सूचित किया जाता है कि 02-01-2022 को लैम फियोकनाई ट्रस्ट ने एसडीएफओ, तेलियारनुरा से पहले ही एक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति ले ली है. हैथई कोटर कैफेटेरिया (बारम इकोलॉजिकल पार्क) के इस कार्यक्रम में त्रिपुरा सरकार के मंत्री मेबर कुमार जमातिया उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details