नई दिल्ली :मनोज तिवारी शुरू से राजनीति में जाने के बारे में सोचते थे, लेकिन पिछले साल कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की दशा देखकर उन्होंने आखिर में क्रिकेट के बजाय राजनीति का दामन थाम लिया.
तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी तिवारी ने बंगाल विधानसभा चुनावों में शिबपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रथिन चक्रवर्ती को 6000 से अधिक मतों से हराया.
बंगाल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक तिवारी ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि मेरे क्षेत्र में प्रभावी कोविड-19 प्रबंधन, जागरूकता बढ़ाना तथा और अपने क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखना. यह मेरा पहला काम होगा और यह चुनौती है.'
तिवारी को विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी जीत का पूरा भरोसा था.
उन्होंने कहा, 'मैं इन चुनावों के लिए अच्छी तरह से तैयार था और मैंने जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी. मैं जानता हूं कि राजनीति आसान काम नहीं है और एक अलग क्षेत्र से जुड़े रहे नए व्यक्ति के लिए यह अधिक मुश्किल हो जाती है. मैंने शिबपुर में घर घर जाकर प्रचार किया. वे मेरे इरादों से वाकिफ थे. '