कोलकाता :आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में लोगों में बेहद नाराजगी है. वहां पर प्रदर्शनकारियों ने जहां राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया वहीं पीएम के निजी आवास में आग लगा दी. दूसरी तरफ राष्ट्रपति अपना आवास छोड़कर फरार हो गए हैं. श्रीलंका में अस्थिरता के माहौल को लेकर भारत में भी सियायत शुरू हो गई है. टीएमसी विधायकइदरीस अली (TMC MLA Idris Ali) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने श्रीलंका के हालात का जिक्र करते हुए दावा किया कि कुछ ऐसा ही भारत में भी होगा. उन्होंने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ जो हुआ है, वही हाल यहां के पीएम मोदी के साथ होगा.
विधायक इदरीस ने आगे कहा कि भारत में जो हालात चल रहे हैं, पीएम मोदी पूरी तरह फेल हैं. उन्होंने कहा कि यहां के हालात श्रीलंका से भी ज्यादा खराब होंगे और नरेंद्र मोदी को भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भागना पड़ेगा.