अगरतला : त्रिपुरा के खोवई जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कम से कम 14 नेताओं को सशर्त जमानत मिल गई है. गिरफ्तार लोगों में एक दिन पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं के कथित हमले में घायल हुए नेता भी शामिल थे.
टीएमसी की त्रिपुरा यूनिट के प्रवक्ता आशीष लाल सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को खोवई में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 50 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत मिल गई.
वहीं, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोवई का दौरा किया. उनके साथ टीएमसी नेता ब्रत्य बसु, दोला सेन, कुनाल घोष,देबांग्शु भट्टाचार्य, तानिया पोद्दार, सुदीप राहा तथा जया दत्ता आदि कई शामिल थे. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे रात्रि कर्फ्यू के बाद यात्रा कर कोविड पाबंदियों का उल्लंघन करने के आरोप में टीएमसी के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.