नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस नई दिल्ली में दो दिनों का विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रही है. इसके लिए पार्टी ने कोलकाता से स्पेशल ट्रेन की मांग की थी. हालांकि, रेल विभाग ने उन्हें स्पेशल ट्रेन की इजाजत नहीं दी. इसके बावजूद टीएमसी के कार्यकर्ता आज से दिल्ली पहुंचने लगे हैं. वे अलग-अलग ट्रेनों से दिल्ली पहुंच रहे हैं.
पार्टी के अनुसार कुछ कार्यकर्ताओं को कोलकाता से दिल्ली तक लाने के लिए बसों का भी इंतजाम किया गया है. विरोध प्रदर्शन दो और तीन अक्टूबर को है. टीएमसी इस रैली के जरिए केंद्र सरकार से मनरेगा मजदूरों के लिए पैसे की मांग कर रही है. पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं के तहत जो उन्हें पैसे मिलने चाहिए, उसे जारी नहीं किया जा रहा है.
प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि हमारे जितने भी सांसद हैं, चाहे वे राज्यसभा से हों या फिर लोकसभा से, साथ ही सभी विधायक मिलकर केंद्र सरकार के रूख का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र ने मनरेगा योजना को लेकर फंंड जारी नहीं किया, इसका हमलोग विरोध कर रहे हैं. टीएमसी के सभी नेता राजघाट पर जाकर विरोध करेंगे.
हालांकि, भाजपा ने इस विरोध प्रदर्शन को नाटक बताया है. प.बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया है कि टीएमसी के पास बहुत पैसा है, उसे जहाज से लोगों को कोलकाता से दिल्ली पहुंचाना चाहिए.
ये भी पढ़ें : TMC Delhi Protest Row : भाजपा नेता सुवेन्दु अधिकारी ने कहा- श्रमिकों को दिल्ली ले जाने के लिए अपनी चार्टर्ड प्लेन्स का इस्तेमाल करे टीएमसी