पुरुलिया : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नसीहत के दो दिनों बाद ही टीएमसी नेता ने पकौड़ा नहीं खाने की कसम खाई. उसका वजन 125 किलो है. दो दिन पहले एक कार्यक्रम में ममता उपस्थित हुईं थीं. तब उन्होंने सुरेश अग्रवाल नाम के इस नेता का वजन पूछा था.
सुरेश अग्रवाल झालदा नगर निगम के चेयरमैन हैं. अग्रवाल ने कहा कि दीदी की सलाह पर उसने अगले कुछ दिनों तक पकौड़ा नहीं खाने की कसम खाई है. उसने यह भी कहा कि वह बचपन से ही पकौड़ा खाता रहा है. आपको बता दें कि ममता बनर्जी का यह वीडियो तीन दिनों से वायरल है.
इसमें वह एक व्यक्ति को नसीहत देती नजर आ रहीं हैं. वह कह रहीं हैं कि तुम्हारा 'मध्य प्रदेश' इतना बड़ा क्यों है. इस वीडियो में ममता कह रहीं हैं कि तुम रोज पकौड़े खाते हो, इसलिए तुम्हारा पेट बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि तुम एक्सरसाइज क्यों नहीं करते हो. ममता ने कहा कि तुम एक्सरसाइज करके को दिखाओ, इसके बाद वह अनुलोम विलोम और कपालभाथि करता हुआ दिखता है.
इसके बाद ममता ने कहा कि वॉक करो, नहीं तो एक दिन खेल खत्म हो जाएगा. हालांकि, मुख्यमंत्री की नसीहत पर उस व्यक्ति ने कहा कि उसे न तो ब्लड प्रेशर है और न ही चीनी की बीमारी. वह बिल्कुल फिट है. ममता ने कहा कि अभी जो तुमने अनुलोम विलोम किया, वह भी गलत है. तुम एक्सरसाइज नहीं जानते हो. इसलिए रोज पकौड़ा खाना बंद करो. ममता ने यहां तक कहा कि अगर तुम मेरे सामने एक हजार बार कपालभाथि करके दिखाओगे, तो तुम्हें हम 10 हजार रुपया देंगे.