हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा के शालीमार में प्रमोटर (promoter) की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान तृणमूल कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
इस घटना के बाद आक्रोशित तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हावड़ा की कई दुकानों में तोड़फोड़ की और आगजनी भी की.
घटना शालीमार के गेट नंबर-3 पर हुई. जानकारी के मुताबिक, कुछ बदमाश बाइक पर आए और धर्मेंद्र को गोली मार दी. आनन-फानन में धर्मेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
धर्मेंद्र हावड़ा के वार्ड नंबर-39 में टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे. पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र की व्यापारिक रंजिश में हत्या की गई है.
पहले भी हुई है हत्याएं
इससे पहले विगत नवंबर में भी तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया था. उत्तर 24 परगना में जगदल थाने के पाल घाट रोड इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आकाश प्रसाद है. आकाश को टीएमसी के नगर अध्यक्ष सोमनाथ श्याम के नाम से भी जाना जाता था.