दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Weird Anniversary Gift : TMC नेता ने बर्थडे पर पत्नी को दिया ऐसा गिफ्ट, सोशल मीडिया पर हो गया विस्फोट - facebook post goes viral

बीरभूम के बोगटूई के तृणमूल नेता रियाजुल हक ने अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को एक अत्याधुनिक मशीन गन गिफ्ट कर दी. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि बंदूक असली है या नकली. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर बहस शुरू हो गई है. पूरी खबर पढ़ें...

Weird Anniversary Gift
टीएमसी नेता रियाजुल हक.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Aug 30, 2023, 9:04 AM IST

रामपुरहाट :एक तृणमूल नेता ने अपनी पत्नी को उनकी शादी की सालगिरह पर एक अत्याधुनिक मशीन गन उपहार में दी. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यह असलहा नकली है या असली. रियाजुल हक नाम के तृणमूल नेता ने अपनी पत्नी के हाथ में बंदूक की रील बनाकर मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. हालांकि, बीरभूम के बोगटूई के तृणमूल नेता इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.

टीएमसी नेता के द्वारा किये गये फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

रियाजुल हक तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल रामपुरहाट नंबर 1 ब्लॉक के अध्यक्ष थे. कुछ महीने पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. मंगलवार को तृणमूल नेता ने अपने फेसबुक टाइम लाइन पर एक रील पोस्ट की, जिसमें उनकी पत्नी सबीना यास्मीन एक हाई-टेक बन्दूक पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. बोगतुई इलाके के दापुते में तृणमूल कांग्रेस के नेता की इस पोस्ट से इलाके में काफी उत्तेजना फैल गई.

रियाजुल हक राज्य के डिप्टी स्पीकर और रामपुरहाट विधायक आशीष बनर्जी के करीबी माने जाते हैं. इसके अलावा, उन्हें विभिन्न अवसरों पर राज्य और जिले के विभिन्न तृणमूल कांग्रेस नेताओं के साथ भी देखा गया है. इस तृणमूल नेता की राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम, बीरभूम जिला परिषद के अध्यक्ष फैजुल हक उर्फ ​​काजल शेख के साथ भी कई तस्वीरें हैं. ज्ञात हो कि पार्टी में आंतरिक कलह के कारण पद से इस्तीफा देने के बावजूद रियाजुल अभी भी तृणमूल कांग्रेस में हैं. हालांकि यह बन्दूक असली है या नकली ये तस्वीर में साफ नहीं है.

ये भी पढ़ें

ईटीवी भारत ने रियाजुल सेख से संपर्क किया लेकिन उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. लेकिन जहां तक हम तस्वीर से समझ सकते हैं, यह बन्दूक IWI गैलिल है यानि कि ये बन्दूक बेहद आधुनिक है. अब सवाल उठता है कि अगर वह बन्दूक असली है तो फिर उनके हाथ कैसे आई. जानकारी के मुताबिक इस हथियार का इस्तेमाल सेना में भी काफी सीमित संख्या में होता है. ऐसे में तृणमूल नेता की ये तस्वीर सोशल साइट पर पोस्ट होने के बाद विवाद शुरू हो गया है.

Last Updated : Aug 30, 2023, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details