नई दिल्ली : दिल्ली के राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखने को लेकर विपक्षी पार्टियां भाजपा पर हमलावर हैं. इसी क्रम में तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने शनिवार को ट्वीट के जरिए तंज कसा. महुआ ने कहा कि राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है. ऐसे में अब राजभोग का नाम कर्तव्य भोग, राज कचौरी का नाम कर्तव्य कचौरी और राजभोग का नाम कर्तव्य भोग होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि क्या सभी राजभवन को कर्तव्य भवन किया जाना चाहिए.
बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार पर निशाना साधते हुए उन्होंने 'राज' शब्द को 'कर्तव्य' के साथ बदला. महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया 'पश्चिम बंगाल के लिए नए भाजपा प्रभारी कर्तव्यधानी एक्सप्रेस से सियालदह तक अपनी यात्रा के दौरान कर्तव्य कचौरियों का आनंद ले सकते हैं और उसके बाद एक अच्छा मीठा कर्तव्य भोग चख सकते हैं.' इस कमेंट में राजधानी एक्सप्रेस 'कर्तव्यधानी एक्सप्रेस', राज कचौरी 'कर्तव्य कचौरी' और राज भोग का नाम 'कर्तव्य भोग' के साथ बदला गया था. यह ट्वीट दिल्ली के औपचारिक राजपथ का नाम बदलने का मज़ाक उड़ाते हुए इस तरह के पोस्टों में नवीनतम था.
महुआ मोइत्रा मोदी सरकार और भाजपा की सबसे तीखे आलोचकों में से एक हैं. वह लगभग रोज सोशल मीडिया या टीवी बहस में जोरदार हमले करती हैं. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को 'राजपथ' को गुलामी का प्रतीक करार दिया था. पीएम ने कहा था कि 'कर्तव्य पथ' भारत के लोकतांत्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है.