दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में ऐसी घटना होती, तो गोधरा हो जाता : टीएमसी नेता - टीएमसी नेता मदन मित्रा

टीएमसी नेता मदन मित्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह हमला उन लोगों द्वारा किया गया, जो 'निक्कर' में प्रशिक्षण लेते हैं.

टीएमसी नेता मदन मित्रा
टीएमसी नेता मदन मित्रा

By

Published : Mar 11, 2021, 5:18 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 5:45 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भाजपा पर हमलावर है और उस पर हमला करने का आरोप लगा रही है.

टीएमसी नेता मदन मित्रा ने ममता बनर्जी पर हमले को अप्रत्यक्ष रूप से आरएसएस का कृत्य बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लगता है कि यह हमला अच्छी तरह से प्रशिक्षित लोगों द्वारा किया गया था, जो 'निक्कर' में प्रशिक्षण लेते हैं.

टीएमसी नेता मदन मित्रा का बयान.

उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार की घटना किसी अन्य राज्य में होती, चाहे वो गुजरात क्यों न हो, तो यह एक और गोधरा बन जाता. लेकिन पश्चिम बंगाल गोधरा नहीं चाहता है. पश्चिम बंगाल के लोग शांति चाहते हैं.

पढ़ें- अस्पताल से बोलीं ममता, व्हील चेयर पर करूंगी प्रचार

साथ ही वरिष्ठ टीएमसी नेता मदन मित्रा ने ममता बनर्जी पर हुए हमले को हत्या के प्रयास का मामला बताया.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करने पहुंची थी. आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गईं तथा उनके पैर और कमर में चोट आई.

टीएमसी अध्यक्ष ने खुद पर हमला किए जाने का आरोप लगाया है. वहीं, भाजपा ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

फिलहाल ममता बनर्जी का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details