दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम की ड्रेस पर कीर्ति आजाद की 'भद्दी' तुलना, पूर्वोत्तर के सीएम भड़के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोशाक पर तृणमूल कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद ने ऐसी टिप्पणी की है, जिस पर विवाद हो गया है. उन्होंने कुछ आपत्तिजनक तुलना की है.

tmc leader comments on pm modi dress
पीएम की ड्रेस पर टीएमसी नेता कीर्ति आजाद की टिप्पणी

By

Published : Dec 22, 2022, 12:50 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रेस पर टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने तंज कसा है, लेकिन उन्होंने जिस तरीके से इसका प्रदर्शन किया है, उस पर विवाद बढ़ गया है. कीर्ति आजाद ने पीएम की ड्रेस को महिलाओं का ड्रेस बता दिया. दरअसल, पीएम ने मेघालय की जनजातीय ड्रेस पहन रखी थी, उस पर ही आजाद ने टिप्पणी की.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इसे आदिवासियों का अपमान बताया है. उन्होंने आजाद की टिप्पणी को मेघालय की संस्कृति का अपमान बताया है. सरमा ने लिखा कि कीर्ति हमारे आदिवासी पहनावे का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी अगर चुप रही, तो इसे उसका मौन समर्थन माना जाएगा, इसे जनता माफ नहीं करेगी.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आजाद की टिप्पणी को महिलाओं का अपमान बताया है.

भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने आजाद के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. विवाद बढ़ने के बाद कीर्ति आजाद ने कहा कि उनका मतलब पीएम मोदी के फैशन से था, न कि कुछ और.

ये भी पढ़ें :निगाहों में धाम केदार, निशाने पर 'धौलाधार': पहले भी कहीं निगाहों से कहीं पर निशाने लगा चुके हैं पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details