कोलकाता:भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष पद का मुद्दा अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. आज टीएमसी के एक नेता ने अध्यक्ष पद को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. टीएमसी नेता डॉ. एस सेन ने कहा, 'अमित शाह कुछ महीने पहले सौरव गांगुली के घर गए थे. जानकारी है कि गांगुली को बीजेपी में शामिल होने के लिए बार-बार संपर्क किया गया था. शायद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के लिए सहमति नहीं दी है. वह राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हो गए हैं. अमित शाह के बेटे को बीसीसीआई सचिव के रूप में बरकरार रखा गया, लेकिन नहीं गांगुली.'
वहीं, कोलकाता में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, ' सौरव गांगुली की आलोचना करने वालों को खुद को आईने में देखना चाहिए. इसका (यूनियन एचएम अमित शाह सौरव गांगुली के घर का दौरा कर रहे हैं) का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. सौरव गांगुली आने वाले दिनों में ऊंचाइयों को हासिल करेंगे.'