दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीएमसी नेता का हमला, गांगुली के बीजेपी में शामिल नहीं होने पर बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाया

टीएमसी नेता ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि गांगुली के बीजेपी में शामिल नहीं होने पर उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाया गया.

TMC leader Dr S Sen comments on Sourav ganguly
टीएमसी नेता का हमला, गांगुली के बीजेपी में शामिल नहीं होने पर बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाया

By

Published : Oct 12, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 12:47 PM IST

कोलकाता:भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष पद का मुद्दा अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. आज टीएमसी के एक नेता ने अध्यक्ष पद को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. टीएमसी नेता डॉ. एस सेन ने कहा, 'अमित शाह कुछ महीने पहले सौरव गांगुली के घर गए थे. जानकारी है कि गांगुली को बीजेपी में शामिल होने के लिए बार-बार संपर्क किया गया था. शायद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के लिए सहमति नहीं दी है. वह राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हो गए हैं. अमित शाह के बेटे को बीसीसीआई सचिव के रूप में बरकरार रखा गया, लेकिन नहीं गांगुली.'

वहीं, कोलकाता में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, ' सौरव गांगुली की आलोचना करने वालों को खुद को आईने में देखना चाहिए. इसका (यूनियन एचएम अमित शाह सौरव गांगुली के घर का दौरा कर रहे हैं) का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. सौरव गांगुली आने वाले दिनों में ऊंचाइयों को हासिल करेंगे.'

बता दें कि भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा और उनके इस शीर्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी. एक सूत्र ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से चल रही गहमागहमी के बाद यह फैसला किया गया कि बिन्नी बोर्ड के 36वें अध्यक्ष होंगे.

ये भी पढ़ें- रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा, सचिव बने रह सकते हैं शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह ने भी नामांकन दायर किया है तथा अगर कोई और उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरता है तो वह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई सचिव बने रहेंगे.

Last Updated : Oct 12, 2022, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details