कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस (TMC) जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल उर्फ केस्टो का आजकल नया पता सीबीआई का मुख्यालय निजाम पैलेस बन गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उन्हें गत गुरुवार की सुबह बोलपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था. अब वे निजाम पैलेस में सीबीआई की कस्टडी में हैं, लेकिन शनिवार को उन्हें अनोखी मुद्रा में देखा गया. अनुब्रत मंडल आज सुबह आठ बजे उठे और मां काली की पूजा में लीन नजर आए.
TMC नेता अनुब्रत मंडल का नया पता बना निजाम पैलेस, मां काली का नाम जपते आए नजर - पश्चिम बंगाल राजनीति न्यूज़
सीबीआई ने मवेशियों की तस्करी मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है. मंडल अब सीबीआई मुख्यालय निजाम पैलेस में हैं. शनिवार को उन्हें मां काली का जाप करते हुए देखा गया.
बताया जा रहा है कि अनुब्रत मंडल को रात में अच्छी नींद आई थी. सुबह उठकर अनुब्रत को हाथ जोड़कर ऊपर की ओर देखते हुए मां काली का नाम जपते हुए देखा गया. उन्हें कई मंत्रोच्चारण करते भी सुना गया. उन्होंने काफी देरकर मां काली की वंदना की और फिर वह अपनी जगह पर चुपचाप बैठे रहे. फिर उन्हें नाश्ते के लिए एक कप रेड टी और केवल दो शुगर-फ्री बिस्कुट दिए गए.
निजाम पैलेस के सूत्रों के अनुसार, सीबीआई अधिकारी दोपहर में अनुब्रत मंडल से पूछताछ शुरू करेंगे. गौ तस्करी मामले में कई तथ्य सामने आए हैं. गौरतलब है कि सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को उनके बीरभूम स्थित घर से हिरासत में लिया था और उनसे कई सवाल पूछे गए थे. लेकिन उसकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई अब उनके गो तस्करी से संबंध जानने की कोशिश कर रही है. सूत्रों ने खुलासा किया कि सीबीआई को कुछ सबूत पहले ही मिल चुके हैं.