दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED Notice to Abhishek Banarjee: TMC नेता अभिषेक बनर्जी को इंडिया पैनल की बैठक के दिन ईडी ने किया तलब - इंडिया गठबंधन

इंडिया गठबंधन के समन्वय आयोग की 13 सितंबर को होने वाली बैठक के दिन ईडी ने अभिषेक बनर्जी को तलब किया है उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है.

ED send notice to TMC secratary
अभिषेक बनर्जी ( फाइल फोटो )

By PTI

Published : Sep 11, 2023, 11:01 AM IST

Updated : Sep 11, 2023, 11:12 AM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को ईडी ने 13 सितंबर को अपने सामने पेश होने के लिए कहा है. यह जानकारी उन्होंने खुद दी है. यह जानकारी देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला है. उन्होंने बताया कि कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें नोटिस भेजा है. उन्हें 13 सितंबर को ईडी के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है. जिस दिन विपक्षी गुट इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक राष्ट्रीय राजधानी में होगी.

आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन के समन्वय आयोग की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में है, और अभिषेक बनर्जी इसके सदस्य हैं. इससे पहले पटना. बेंगलुरु और मुंबई में विपक्षी गठबंधन के नेताओं की बैठक हो चुकी है और 13 सितंबर को समन्वय समिति की बैठक है,

बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला बोलते हुए रविवार को एक्स पर पोस्ट किया. भारत के समन्वय आयोग की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में है, जहां मैं एक सदस्य हूं. लेकिन ईडी ने अभी-अभी मुझे उसी दिन उनके समक्ष उपस्थित होने के लिए एक नोटिस भेजा दिया. कोई भी 56-इंच छाती वाले मॉडल की समयबद्धता और शून्यता पर आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सकता'. साथ ही उन्होंने #इंडिया का डर भी लिखा.

इंडिया गठबंधन के नेता के मुताबिक विपक्षी गुट इंडिया की 14 सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में होगी. गठबंधन की रणनीतियों और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी. बनर्जी को इससे पहले मवेशी तस्करी मामले में ईडी द्वारा कई बार तलब किया गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले भतीजे अभिषेक बनर्जी को बंगाल चुनाव से पहले फसाने का आरोप लगाया था.

टीएमसी के 'डायमंड हार्बर सांसद' के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी मामले में आरोपी है और उनके खिलाफ जांच चल रही है. जांच एजेंसी को जब चाहे तब बुलाने का अधिकार है और उन्हें बेगुनाही का दावा करने का अधिकार है लेकिन वह विशेष सुविधा की उम्मीद नहीं कर सकते. उन्हें आने वाले दिनों में ऐसी और स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामला: प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा पूछताछ के लिए बुलावा, अभिषेक बनर्जी बोले अभी संभव नहीं

( एक्सट्रा इनपुट एजेंसी )

Last Updated : Sep 11, 2023, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details