कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को ईडी ने 13 सितंबर को अपने सामने पेश होने के लिए कहा है. यह जानकारी उन्होंने खुद दी है. यह जानकारी देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला है. उन्होंने बताया कि कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें नोटिस भेजा है. उन्हें 13 सितंबर को ईडी के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है. जिस दिन विपक्षी गुट इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक राष्ट्रीय राजधानी में होगी.
आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन के समन्वय आयोग की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में है, और अभिषेक बनर्जी इसके सदस्य हैं. इससे पहले पटना. बेंगलुरु और मुंबई में विपक्षी गठबंधन के नेताओं की बैठक हो चुकी है और 13 सितंबर को समन्वय समिति की बैठक है,
बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला बोलते हुए रविवार को एक्स पर पोस्ट किया. भारत के समन्वय आयोग की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में है, जहां मैं एक सदस्य हूं. लेकिन ईडी ने अभी-अभी मुझे उसी दिन उनके समक्ष उपस्थित होने के लिए एक नोटिस भेजा दिया. कोई भी 56-इंच छाती वाले मॉडल की समयबद्धता और शून्यता पर आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सकता'. साथ ही उन्होंने #इंडिया का डर भी लिखा.